NEWS SAGA DESK
गिरिडीह: जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जामताड़ा और देवघर के मुख्य सरगना समेत पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के बगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास कुछ लोग फोन के जरिए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर त्वरित छापेमारी कर जामताड़ा निवासी मुख्य सरगना अफताब अंसारी समेत पांच अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोगों को ठगने के लिए फर्जी मोबाइल एप भेजते थे। इनमें SBI Credit Card Update.apk, RTO E-challan.apk, PM Kisan Yojana.apk और YONO SBI Bank.apk जैसे ऐप शामिल थे। खुद को बैंक अधिकारी बताकर वे ग्राहकों से KYC अपडेट या बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर OTP प्राप्त करते और खातों से पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इनका नेटवर्क जामताड़ा और देवघर के अन्य साइबर गिरोहों से भी जुड़ा हुआ है। ठगी से प्राप्त रकम फर्जी खातों में मंगाकर आपस में बांटी जाती थी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अफताब अंसारी (मुख्य सरगना, जामताड़ा), परवेज अंसारी (मुख्य सरगना, देवघर), तफाजुल अंसारी, तबरेज अंसारी और नियाज अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल फोन (जिनमें तीन आईफोन शामिल हैं) और 15 सिम कार्ड जब्त किए हैं।
इस संबंध में साइबर थाना गिरिडीह में कांड संख्या 38/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साइबर अपराध पर गिरिडीह पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध लिंक या एप को डाउनलोड न करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
No Comment! Be the first one.