दामोदर नदी नाहने गए पांच दोस्तों में दो लापता | खोजबीन जारी

News Saga Desk

बाघमारा | तेलमोच्चो दामोदर नदी नाहने गये पांच दोस्तों में सुमित और सन्नी नदी के बहाव में लापता हो गया है. बताया जाता है की कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंगलवार सुबह 9 बजे के आसपास सुमित और सन्नी, अन्य तीन दोस्तों के साथ नाहने के लिए तेलमोच्चो दामोदर नदी गया था. नदी में पानी की तेज बहाव से सुमित और सन्नी लापता हो गया. हो हल्ला के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गया.

गोताखोर द्वारा दोनों को खोजबीन जारी है. सुमित राय के पिता दिलीप राय ब्लॉक दो क्षेत्र के एबीओसीपी माइंस में ईपी फिटर है. भीमकनाली कॉलोनी सिनीडीह ए टाइप में क्वाटर है. वही सन्नी चौहान के पिता रामज्ञा चौहान मधुबन कोल वाशरी में गार्ड है. भीमकनाली कॉलोनी पानी टंकी के समीप क्वाटर में रहता है. घटना के बाद भीमकनाली कॉलोनी में माहौल गमगीन हो गया है.

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More