दिल्ली ब्लास्ट केस: पुलवामा में आतंकी उमर का घर सुरक्षाबलों ने आईईडी से उड़ाया

NEWS SAGA DESK

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में आतंकी गतिविधियों में शामिल डॉ. उमर उन नबी के घर को आईईडी से ध्वस्त कर दिया। विस्फोट में इस्तेमाल आई-20 कार से मिले डीएनए नमूने उमर की मां के नमूनों से मैच होने के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की गई। सोमवार को हुए इस कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी। जांच में सामने आया कि उमर पिछले दो वर्षों में कट्टरपंथ से जुड़ा और कई आतंकी संगठनों के संपर्क में था।

सीसीटीवी फुटेज में उसे 10 नवंबर की सुबह हरियाणा के नूह जिले के मेवात टोल प्लाजा पर कार चलाते देखा गया था। इससे पहले वह बदरपुर बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करता भी कैमरे में कैद हुआ था। टोल पर उसका बार-बार कैमरे की ओर देखना सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम सुराग साबित हुआ।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More