धनबाद सिविल सर्जन ने बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण — व्यवस्थाओं, स्वच्छता और स्टाफ की कमी पर जताई चिंता

News Saga Desk

बाघमारा | धनबाद सिविल सर्जन ने शनिवार को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण. इस दौरान सीएस आलोक विश्वकर्मा ने चिकित्सक कक्ष, परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, दवा कक्ष, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिया. सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधा व कमी का बारीकी से अवलोकन किया.

उन्होंने दवा स्टाक और स्वच्छता की उपलब्धता की जांच की. कर्मियों की अनुपस्थिति और बुनियादी ढांचे का भी जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए जाने चाले कदमों पर चर्चा की. सीएस ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को मानकों के अनुरूप संचालित किया जाना है. जनता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध है, मैनपावर की कमी को पूरा करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया की सरकार की निर्देश प्राप्त हैं की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक बनाना है.

केंद्र को एनक्यूएएस सर्टिफाइड करवाना है, इसलिए केंद्र का निरिक्षण किया गया हैं. ताकि केंद्र में विभिन्न कमियों को चिन्हित कर उसे दूर किया जा सके. बीते दिनो डूमरा हिरक रोड स्थित अनवित अस्पताल मे हुई घटना के बारे में सीएएस ने कहा की हमे तो कोई जानकारी नही है और ना ही किसी ने लिखित शिकायत की है.निरिक्षण के दौरान बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और वहा कार्यरत कर्मी के बीच उचित तालमेल की कमी साफ तौर पर दिखाई दी. निरिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतिमा कुमारी, जिला काउंसलर अनुकृति गुप्ता समेत सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ, लिपिक विनय कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक सन्नी लाल विद्यार्थी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भावेश चंद्र प्रकाश एवं प्रीतम रवानी व अन्य कर्मी मौजूद थे.

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More