धनबाद में सेल्पीकर मजदूरों का वेतन विवाद बढ़ा: सांसद दूलू महतो संग वार्ता विफल, 20 नवंबर से चक्का जाम की घोषणा

News Saga Desk

बाघमारा | तीनों साइडिंग के सेल्पीकर मजदूरों का लंबित एचपीसी वेतन की मांग को लेकर धनबाद सांसद दूलू महतो ने बीसीसीएल के डुमरा गेस्ट हाउस में दोनों जीएम से वार्ता की. प्रबंधन द्वारा मांगो पर असमर्थता जताने पर वार्ता विफल हो गयी. यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन प्रतिनिधियों ने कल से दोनों एरिया का चक्का जाम करने की घोषणा की है.

यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है की मजदूरों का एचपीसी वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व में प्रबंधन के साथ वार्ता हो चुकी है. लेकिन मजदूरो की समस्या का समाधान और न ही कोई परिणाम निकला. हर बार प्रबंधन दस पंद्रह दिनो का समय लेकर मांगों को टालने का काम किया गया. कहीं न कहीं प्रबंधन ओर ठिकेदार मिलकर  मजदूरों पर शोषण कर रही है. प्रबंधन के इस टालमटोल रवैया के कारण बाध्य होकर यूनियन ने कल से दोनों एरिया का चक्का जाम करने की घोषणा की है.

यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया की तीनों सायडिंग मिलाकर लगभग तीन सौ सेलपीकर मजदूर कार्यरत है. लोकल सेल के मजदूरों को कोयला उपलब्ध नहीं होने से मजदूरो में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. तीनो डंप से लगभग दो हजार मजदूर अपना जीविका चलता है.सांसद जी द्वारा सेल्पीकर मजदूरों का लंबित एचपीसी वेतन सहित अन्य मांगों व समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. एरिया के दोनों महाप्रबंधक के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वार्ता विफल हो गया. सेल्पीकर मजदूरों का लंबित एचपीसी वेतन की मांग को लेकर 20 नवंबर को एरिया वन तथा ब्लॉक दो क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा.

वार्ता में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित….

धनबाद सांसद ढूलू महतो, महाप्रबंधक केके सिंह बरोरा, महाप्रबंधक रंजीव कुमार ब्लॉक दो क्षेत्र,बरोरा क्षेत्र से क्षेत्रिय सचिव संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडे, उदय शंकर चौहान, नवल किशोर महतो, राजीव प्रसाद महतो, जगदीश रवानी, एच एन प्रसाद गाँधी, अरुण रवानी, मुबारक अंसारी, राजीव विसियार, संतोष रवानी, दीपक गोराई, रविंद्र राय, अनिल कुम्हार, ब्लॉक दो क्षेत्र के क्षेत्रिय सचिव तुलसी साव, मुरारी पांडेय, देवानंद चौहान, मनोज चौहान, राजीव रंजन, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, दिलीप राय, सुबोध गोप, संजय महथा, सुनील रजक सहित सैकड़ो सेलपीकर मजदूर उपस्थित थे.

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More