NEWS SAGA DESK
मुंबई : भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर फैलाई गई अफवाहों और मीडिया कवरेज पर कड़ा रुख अपनाया है। संघ ने कुछ पपराजी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ ‘अमानवीय’ और ‘अनैतिक’ व्यवहार का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले दिनों धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर तेजी से फैल गई थी। इस अफवाह के चलते उनके घर और अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पपराजी जमा हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उनकी बेटी ईशा देओल को सामने आकर पिता की वास्तविक स्वास्थ्य स्थिति बतानी पड़ी और निधन की खबरों का खंडन करना पड़ा।
IFTDA ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ फोटोग्राफर्स ने बिना अनुमति अभिनेता के आवास परिसर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्यों की तस्वीरें व वीडियो शूट कर ऑनलाइन पोस्ट कर दिए, जो गोपनीयता का सीधा उल्लंघन है। संघ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस घटना पर सनी देओल भी भड़क उठे थे। अस्पताल से पिता के घर पहुंचने के बाद उन्होंने फोटोग्राफरों से हाथ जोड़कर कहा था, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए… आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे हैं।” फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी इस तरह की गैरजिम्मेदार मीडिया कवरेज की आलोचना की है।
No Comment! Be the first one.