पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश मिथुन कुमार गोली लगने से घायल

NEWS SAGA DESK

पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान ₹25,000 इनामी अपराधी मिथुन कुमार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं गोलीबारी में पुलिस टीम के एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी ज़ख्मी हुए। घटना हरदास बीघा स्टेशन के पास हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि कांड संख्या 376/25 के अपराधी के यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना पर विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इस दौरान बदमाश मिथुन कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। मौके का फायदा उठाकर उसके अन्य साथी अंधेरे में फरार हो गए।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि घायल सभी लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है और फरार अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में सघन खोज अभियान शुरू कर दिया है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More