News Saga Desk
बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार—सलमान खान और शाहरुख खान—जब एक साथ नजर आते हैं, तो प्रशंसकों का उत्साह हमेशा चरम पर होता है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक नई वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें सलमान और शाहरुख एक समारोह के मंच पर साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख, सलमान के आइकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर उनका मशहूर स्टेप कॉपी करते हुए नजर आते हैं। दोनों के बीच की मस्ती और सहज केमिस्ट्री ने यह वीडियो तेजी से वायरल कर दिया है।
तीन दशक की अटूट दोस्ती फिर हुई साबित
सलमान और शाहरुख की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से चर्चा में रही है। करीब 30 साल पुरानी उनकी यह बॉन्डिंग आज भी उतनी ही मजबूत दिखाई देती है। पार्टियों, अवॉर्ड नाइट्स और निजी आयोजनों में दोनों का साथ दिखना आम बात है, लेकिन इस तरह मंच पर डांस करते देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी भव्य शादी समारोह का है, जहां ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) फिल्म का सुपरहिट गाना बजते ही माहौल जोश से भर उठा।
दोनों सितारे अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में
शाहरुख खान इस समय अपनी आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वे एक डार्क और इंटेंस किरदार निभाते दिखाई देंगे। वहीं, सलमान खान अपने बड़े प्रोजेक्ट ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता है।
सलमान–शाहरुख की यह ताज़ा जुगलबंदी एक बार फिर साबित करती है कि उनका स्टारडम भले ही आसमान छूता हो, लेकिन उनकी दोस्ती उससे भी ज्यादा गहरी और चमकदार है।
No Comment! Be the first one.