NEWS SAGA DESK
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) और सीडीपीओ परीक्षाओं के परिणाम जारी न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इन परीक्षाओं को हुए लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, पर सरकार की उदासीनता से युवाओं में निराशा बढ़ रही है।
मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो कोटे से जेपीएससी में शामिल कुछ सदस्यों ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि युवाओं के भविष्य से समझौता बंद कर दोनों परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी किए जाएं।
No Comment! Be the first one.