News Saga Desk
रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सौजन्य भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित होने वाले “आशीर्वाद समारोह” में मुख्यमंत्री सोरेन को सपरिवार आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल गंगवार का आत्मीय स्वागत किया और उनके आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उनके पुत्र के विवाह के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। इस मुलाकात को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच आपसी सद्भाव और सौजन्य का प्रतीक माना जा रहा है।
No Comment! Be the first one.