NEWS SAGA DESK
रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज रांची स्थित रिम्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल–चाल पूछा और उपचार व्यवस्था की स्थिति देखी। मंत्री ने साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं को लेकर कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में वे पुराने भवन भी पहुंचे, जहां उन्होंने ओपीडी, ब्लड बैंक सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज का स्वयं चेकअप कर दवा भी दी, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों में हलचल देखी गई। निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि कई मरीजों के परिजनों को दवाइयाँ बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार और अन्य चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द सुधार नहीं होने पर कार्रवाई तय है।
नीतीश कुमार ने 10वीं बार संभाली बिहार की कमान, गांधी मैदान में हुआ शपथ ग्रहण
जनता दल के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज सुबह बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह उनका 10वां कार्यकाल...
No Comment! Be the first one.