धर्मेंद्र के लिए भावुक हुआ उनका फैन, हाथ में पोस्टर लेकर बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोया

NEWS SAGA DESK

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रति फैंस का प्यार किसी मिसाल से कम नहीं है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक बुजुर्ग फैन सड़क पर हाथ में पोस्टर लिए फफक-फफक कर रोता दिखाई दे रहा है।

पोस्टर पर लिखा है — “ओह गॉड, प्लीज… धर्म जी जल्द ठीक हो जाइए।” यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी और उनकी मौत की अफवाह फैल गई थी।

धर्मेंद्र के इस फैन ने अपने चहेते स्टार की सलामती की दुआ करते हुए सड़क पर बच्चों की तरह रोना शुरू कर दिया। खाकी कपड़े पहने यह शख्स धर्मेंद्र की तस्वीर का पोस्टर थामे उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहा था।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने क्राइंग और रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा — “यह हैं धर्मेंद्र के सच्चे फैन।”

गौरतलब है कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 11 दिन इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वे घर पर आराम कर रहे हैं।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More