NEWS SAGA DESK
कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और टॉस 9 बजे होगा। छह साल बाद कोलकाता फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। उन्होंने कप्तान के रूप में खेले गए 10 में से 9 टेस्ट जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। हालांकि भारत में अफ्रीकी टीम को पिछले 15 सालों से जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2010 में उन्होंने भारत में टेस्ट जीता था। उसके बाद खेले गए 8 मैचों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 20 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां तीन टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें भारत ने दो और साउथ अफ्रीका ने एक जीता है।
दोनों देशों के बीच अब तक 44 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे। भारत में खेले गए 19 मुकाबलों में भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है। पिछली सीरीज 2023-24 में साउथ अफ्रीका में खेली गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही।
भारतीय टीम में शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 8 मैचों में 5 शतक लगाकर 979 रन बनाए हैं और कोलकाता टेस्ट में 1000 रन पूरे करने का मौका है। मोहम्मद सिराज 37 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और केशव महाराज 19 विकेट के साथ शीर्ष गेंदबाज हैं।
भारतीय टीम में इस मैच के लिए नीतीश रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। टीम प्रबंधन के अनुसार, जुरेल का हालिया प्रदर्शन चयन का आधार बना।
इस मुकाबले में टॉस के दौरान विशेष सिक्के का उपयोग होगा, जिस पर महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीरें बनी होंगी। इसे बंगाल क्रिकेट संघ ने खास तौर पर इस सीरीज के लिए तैयार किया है।
ईडन की पिच को संतुलित माना जाता है, जहां शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलती है, जबकि तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। कोलकाता में नवंबर का मौसम ठंडा और नमी भरा रहता है, जो मैच को और रोचक बना देगा। यह मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
संभावित प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
No Comment! Be the first one.