NEWS SAGA DESK
मुंबई। रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होना था, लेकिन दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना के बाद मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च टालने का फैसला लिया है। फिल्म की टीम ने मंगलवार, 11 नवंबर को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की।
जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों और प्रभावित परिवारों के सम्मान में ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च स्थगित किया गया है। नई तारीख जल्द साझा की जाएगी।”
फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “कल शाम दिल्ली में हुई घटना बेहद दर्दनाक थी। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
निर्देशक आदित्य धर की ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है — ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
No Comment! Be the first one.