सासाराम में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा, मतगणना से पहले ट्रक घुसने पर मचा बवाल

NEWS SAGA DESK

सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले रोहतास जिले के सासाराम में बुधवार रात स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि मतगणना परिसर में एक ट्रक बिना जांच के प्रवेश कर गया, जिसके बाद वहां मौजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन के उम्मीदवारों को जानकारी मिली कि स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हो गए हैं। इसी दौरान एक ट्रक अंदर घुसने की खबर फैलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया।

दिनारा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव और सासाराम के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

गौरतलब है कि रोहतास जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए 14 नवंबर को मतगणना होनी है, जो सासाराम के तकिया बाजार स्थित बाजार समिति प्रांगण में आयोजित की जाएगी। हालांकि मतगणना से पहले इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More