अररिया में मातृ एवं शिशु अस्पताल में जिलाधिकारी ने बेबी किट का किया वितरण

News Saga Desk

अररिया : अररिया विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में नवजात शिशुओं और माताओं के लिए बेबी किट का वितरण किया। इस दौरान बच्चों के अधिकार, सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया।

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बेबी किट वितरण एक सराहनीय पहल है, जो माताओं और नवजात शिशुओं को आवश्यक देखभाल सामग्री उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना, माताओं को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना और समुदाय में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

बेबी किट में बच्चों के लिए कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री शामिल थी, वहीं माताओं को आवश्यक जानकारी वाली पुस्तिका और मदर होर्लिक्स भी प्रदान किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महादलित बस्तियों की कन्या शिशुओं के लिए भी बेबी किट का वितरण किया जा रहा है।

विश्व बाल दिवस की गतिविधियों के तहत बेबी किट वितरण के साथ-साथ माताओं के लिए जागरूकता सत्र, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण और देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई। महिला विकास निगम और समाज कल्याण विभाग द्वारा माताओं और बच्चियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि विश्व बाल दिवस का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे और धात्री माता को सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन की शुरुआत देना है। इस अवसर पर बालिका विद्यालयों में रंगोली, पेंटिंग, दौड़ और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बेटियों को टी-शर्ट, कैप और विजेताओं को स्कूल बैग, बैडमिंटन सेट और फुटबॉल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सदर अस्पताल के सीएस डॉ. के.के. कश्यप, डीईओ डॉ. मोईज, डीएस डॉ. राजेन्द्र कुमार, चिकित्सक डॉ. अली हस, एचएम विकास आनंद, नाजिश नियाज़ अहमद, डीपीसी राकेश कुमार, पंकज कुमार, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी, भाव्या कंसल्टेंट मो. निसार, जीएनएम रितिका राज और कोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More