News Saga Desk
पानीपत : भारतीय डाक विभाग ने छात्रों को राहत देने के उद्देश्य से ‘स्टूडेंट मेल’ नामक नई छूट योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का लाभ देशभर के सभी डाकघरों में उपलब्ध है। इसके तहत छात्र स्पीड पोस्ट सेवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा केवल रिटेल बुकिंग पर लागू होगी और बल्क या बीएनपीएल ग्राहकों पर मान्य नहीं होगी।
पानीपत डाकघर के प्रवर अधीक्षक पंकज कुमार मीणा के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेषक का छात्र होना आवश्यक है, जबकि प्राप्तकर्ता किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या फिर भर्ती एजेंसी जैसे यूपीएससी, राज्य पीएससी, एनटीए आदि होनी चाहिए।
स्पीड पोस्ट बुकिंग के दौरान छात्र को अपना मूल छात्र पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा और उसकी स्पष्ट फोटोकॉपी काउंटर पर जमा करनी होगी। साथ ही लिफाफे या दस्तावेज़ के सामने की ओर ‘स्टूडेंट मेल’ स्पष्ट रूप से लिखना अनिवार्य होगा। पहचान सत्यापन के बाद डाक सहायक सिस्टम में छात्र का नाम व आईडी दर्ज करेगा, जिसके बाद छूट स्वतः लागू हो जाएगी।
डाक विभाग का मानना है कि यह योजना छात्रों को आवेदन पत्र, दस्तावेज़ और शैक्षणिक सामग्री भिजवाने में न सिर्फ सुविधा देगी बल्कि उनकी आर्थिक बचत भी सुनिश्चित करेगी।
No Comment! Be the first one.