IRCTC वेबसाइट में आई दिक्कत, 24 घंटे तक नहीं बनेगा अकाउंट

News Saga Desk

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बताया है कि आज शाम 4 बजे से कल यानी 10 दिसंबर को शाम 4 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन, लॉग इन पासवर्ड में बदलाव और प्रोफाइल पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

आईआरसीटीसी ने इसका कारण मेंटेनेंस को बताया है। इससे पहले तकनीकी दिक्कतों के चलते सोमवार (9 दिसंबर) को सुबह करीब 10 बजे से वेबसाइट 12 बजे तक डाउन रही। इस दौरान वेबसाइट पर डाउनटाइम मैसेज दिखाई दे रहा था।

इसमें लिखा था- ‘मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। कैंसिलेशन/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करें। 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।

Read More News

Read More