लातेहार में चार एकड़ में लगे अफीम के फसल को किया गया नष्ट

News Saga Desk

लातेहार। सोमवार को जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के असुवे गांव के पास कुछ अपराधियों के जरिये अफीम की खेती की जा रही है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां लगभग चार एकड़ भूमि में लगाए गए अफीम की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफीम की खेती में शामिल लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

एसपी ने बताया कि लातेहार जिले में पूर्व में जिन स्थानों पर अफीम की खेती होती आई है ,उन स्थानों पर ड्रोन और सेटेलाइट के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। एसपी ने आम लोगों से भी अपील किया है कि अफीम या फिर कोई भी नशीली पदार्थ की खेती या अवैध कार्य होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस के जरिये मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Read More News

Read More