लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल ने किया गौ पूजन, गोपाष्टमी महोत्सव में दिया एक हजार रुपये का दान

News Saga Desk

बाघमारा | लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के द्वारा गुरुवार को श्री श्री बालाजी महाराज का अखण्ड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ के साथ गंगा गोशाला कतरास में 106 वा आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव झण्डोतोलन गौ पूजन एवं गुरु पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के सदस्यों ने गौ पूजन किया। साथ ही क्लब की ओर से एक हजार रूपये का दान भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, क्लब कोषाध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, लायन गोपाल सिंह, लायन आशा शरण, लायन दिलीप गुप्ता,लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, लायन सुनीता कुमारी, लायन सावित्री पाल उपस्थित थे।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More