पुलिस की सूझबूझ से मिला 50 हजार रुपये वाला खोया बैग, बुजुर्ग ने जताया आभार

News Saga Desk

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस ने एक बुजुर्ग का खोया हुआ बैग तलाशकर उसकी बड़ी चिंता दूर कर दी। बाबरपुर कस्बे के अशोक नगर निवासी 70 वर्षीय रामलखन कठेरिया मंगलवार को अपनी पत्नी और नाती के साथ इलाज के लिए इटावा जा रहे थे। इटावा रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से उतरते समय पत्नी को अचानक चक्कर आ गया, जिससे वे उसे संभालने लगे और इसी बीच उनका बैग ऑटो में ही छूट गया।

बैग में 50 हजार रुपये नकद, कपड़े, एटीएम, आधार कार्ड सहित महत्वपूर्ण कागजात मौजूद थे। बैग गायब होने के बाद उन्होंने सिविल लाइन पुलिस और जीआरपी से मदद मांगी, पर कोई सुराग नहीं मिला।

आखिरकार देर शाम वे अजीतमल कोतवाली पहुंचे और अपनी समस्या बताई। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने तत्काल अनंतराम चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो का पता लगाने का निर्देश दिया। टीम ने लगातार तलाश कर बकेवर थाना क्षेत्र के इंगुठिया निवासी ऑटो चालक राजवीर को खोज निकाला।

ऑटो की सीट के पीछे बने छोटे डिब्बेनुमा हिस्से में बैग सही-सलामत मिल गया, जिसकी जानकारी चालक को भी नहीं थी। बुधवार को पुलिस ने बैग सुरक्षित रूप से बुजुर्ग रामलखन को सौंप दिया।

बैग वापस पाकर वे भावुक हो उठे और कहा कि यदि यह नहीं मिलता तो इलाज करवाना मुश्किल हो जाता। उन्होंने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की प्रशंसा की।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More