बोकारो सेक्टर-4 में भीषण आग, 10 फुटपाथ दुकानें जलकर खाक

NEWS SAGA DESK

बोकारो के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र से मंगलवार देर शाम भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जहां सब्जी मार्केट के किनारे स्थित करीब 10 फुटपाथ दुकानों में अचानक आग लग गई। घटना रात लगभग 8:30 बजे हुई, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं और नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक उठी आग की लपटें देखते ही वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। आगजनी में चिकन-चिली और अन्य फास्टफूड स्टॉल, कपड़ों की दुकान, मोबाइल एक्सेसरीज़ तथा जनरल स्टोर सहित कई दुकानें राख हो गईं। दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका पर बड़ा असर पड़ा है। घटना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी। एहतियातन बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई ताकि आग दोबारा न भड़के। हादसे के बाद दुकान मालिकों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिससे आग तेजी से फैलने की आशंका थी। समय रहते की गई कार्रवाई के चलते आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोका जा सका और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More