मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड: एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, सात गंभीर

NEWS SAGA DESK

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली। हादसा वार्ड नंबर 13 के गेना शाह के मकान के तीसरे तले पर हुआ, जहां देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और घर धू-धू कर जलने लगा। कुछ ही मिनटों में स्थिति इतनी भयावह हो गई कि परिवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई लोग बुरी तरह झुलस चुके थे।

मृतकों में लालन कुमार (35), पूजा कुमारी (30), सुशीला देवी (65), दो वर्षीय गोलू कुमार और सात वर्षीय सृष्टि कुमारी शामिल हैं। वहीं सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया है और तकनीकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More