41वें जन्मदिन पर नयनतारा को मिला खास तोहफा, पति विग्नेश ने गिफ्ट की लग्जरी रोल्स रॉयस

NEWS SAGA DESK

हैदराबाद: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा का 41वां जन्मदिन बेहद खास रहा। 18 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली नयनतारा को उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन ने ऐसा शानदार तोहफा दिया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। विग्नेश ने नयनतारा को रोल्स रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रा गिफ्ट की, जिसकी कीमत जानकर फैंस दंग रह गए। विग्नेश ने देर रात सोशल मीडिया पर गाड़ी के साथ फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें नयनतारा और उनके जुड़वां बच्चे नजर आ रहे हैं। पोस्ट में विग्नेश ने लिखा— “हैप्पी बर्थडे मेरी नयनतारा… आपको सच्चा, गहराई से और हमेशा प्यार करता हूं। ईश्वर का शुक्रिया, जिसने हमें इतने सारे खूबसूरत पल दिए।”तस्वीरों में नयनतारा कैज़ुअल लुक में और विग्नेश कूल स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट पर नयनतारा ने इमोशनल और हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। विग्नेश की इस पोस्ट को चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट कर शुभकामनाएं दीं। नयनतारा हाल ही में रिलीज फिल्म टेस्ट में दिखाई दी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में डियर स्टूडेंट, टॉक्सिक, मुकुथी अम्मान 2, पैट्रियॉट और कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More