NEWS SAGA DESK
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पद से इस्तीफा देंगे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वे NDA की ओर से नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। इस्तीफे से पहले जदयू के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दूसरी ओर, भाजपा ने भी सुबह 10 बजे अटल सभागार में बैठक बुलाई है। यह बैठक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय पर्यवेक्षक व यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में होगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शामिल होकर भाजपा विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर NDA की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें सभी 202 विधायक शामिल होंगे। बैठक में संयुक्त विधायक दल के नेता के रूप में एक बार फिर नीतीश कुमार के चुने जाने की संभावना है। इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा करेंगे। नई सरकार बनाने की औपचारिक प्रक्रिया आज से ही शुरू होने की उम्मीद है।
No Comment! Be the first one.