नौगाम पुलिस स्टेशन में घातक विस्फोट: 9 की मौत, 29 घायल

NEWS SAGA DESK

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दर्दनाक विस्फोट पर जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बरामद किए गए अत्यधिक संवेदनशील विस्फोटकों के आकस्मिक विस्फोट की वजह से हुआ। शुक्रवार रात हुए इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फरीदाबाद से बरामद भारी मात्रा में विस्फोटकों को मानक प्रक्रिया के तहत नौगाम पुलिस स्टेशन में सुरक्षित रखकर जांच की जा रही थी। सामग्री बेहद अस्थिर होने के कारण नमूनाकरण और परीक्षण सावधानी से किया जा रहा था, लेकिन सभी सावधानियों के बावजूद अचानक विस्फोट हो गया।

मृतकों में एक एसआईए अधिकारी, तीन एफएससीएल कर्मी, दो क्राइम फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं। धमाके से इमारत और आसपास की संरचनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि पुलिस विभाग मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More