News Saga Desk
राहु-केतु । बॉलीवुड की मशहूर कॉमिक जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अपनी नई फिल्म ‘राहु-केतु’ के साथ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है। हाल ही में फिल्म की घोषणा के बाद अब इसका शानदार टीज़र भी जारी हो गया है। फिल्म में अमित सियाल अहम भूमिका में दिखेंगे, जबकि निर्देशन और लेखन विपुल विग ने किया है।
1 मिनट 56 सेकंड के टीज़र में कहानी अंधविश्वास और बदकिस्मती की धारणा के इर्द-गिर्द घूमती है। पुलकित और वरुण के किरदारों के नाम राहु और केतु हैं, जिन्हें गांव वाले अशुभ मानते हैं। कहा जाता है कि इनके कदम रखते ही मुसीबतें शुरू हो जाती हैं। इसी धारणा पर आधारित कॉमिक घटनाओं का सिलसिला टीज़र में नजर आता है।
टीज़र में दोनों की पुरानी कैमिस्ट्री और मजेदार डायलॉग्स मनोरंजन का पूरा भरोसा देते हैं। फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अमित सियाल के साथ शालिनी पांडे और चंकी पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
No Comment! Be the first one.