पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भयावह दुर्घटना, 8 की मौत, मृत ट्रक चालक पर भी केस दर्ज

NEWS SAGA DESK

नई दिल्ली। पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक बड़े सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज ढलान पर उतर रहा एक कंटेनर ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और सामने चल रहे कई वाहनों, जिनमें एक मिनी बस भी शामिल थी, को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक आगे खड़े एक और भारी वाहन से जा भिड़ा, जिससे हादसा और भी भीषण हो गया। टक्कर के बीच फंसी एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आग की चपेट में आ गई।

पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार माने जा रहे चालक रुस्तम खान (35) और क्लीनर मुश्ताक खान (31) की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि दोनों मृतकों तथा ट्रक मालिक ताहिर खान के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। संदेह है कि कार में लगी CNG किट टकराव के बाद फट गई, जिससे आग तेजी से फैल गई।

कार में सवार पांचों मृतक एक ही परिवार के थे और पुणे जिले के नारायणपुर स्थित धार्मिक स्थल से लौट रहे थे। आठवां मृतक सतारा जिले का निवासी था। नवले ब्रिज का यह ढलान पहले भी कई गंभीर हादसों का कारण बन चुका है। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेंगे।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More