रांची में सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस घटना के सिलसिले में अब तक छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें पुंदाग क्षेत्र के कुछ बिल्डर और जमीन कारोबारी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक किसी बड़ी सुराग की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रांची पुलिस की कई टीमें एक साथ इस मामले की जांच में जुटी हैं, जबकि एक विशेष टीम आसपास के जिलों में शूटरों की तलाश में रवाना की गई है।
इस बीच, कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में पुरुषोत्तम कुमार और शशि शेखर समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि उनके पिता का पुरुषोत्तम और शशि शेखर के साथ ढाई एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में लंबित है।
सज्जन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो महीने पहले शशि शेखर ने उनके पिता को फोन पर धमकी दी थी कि अगर विवाद का निपटारा नहीं हुआ तो जान से मार दिया जाएगा।
घटना के समय मौके पर मौजूद कारोबारी के स्टाफ संजय सिन्हा, नागेंद्र दुबे और सोमरा उरांव ने भी पुलिस को अपने बयान दिए हैं। पुलिस अब तकनीकी और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
No Comment! Be the first one.