NEWS SAGA DESK
रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर रफ्तार तेज कर दी है। वर्ष के समापन में अब केवल साढ़े चार महीने बचे हैं, जबकि वसूली अभी भी लक्ष्य से काफी पीछे है। इस वर्ष 98 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 62 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं।
बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई बढ़ाते हुए निगम ने 10 लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 500 करदाताओं को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं 10 लाख रुपये से कम बकाया वालों को भी अंतिम चेतावनी भेजी जा रही है। ईस्टर्न सर्कल (बहूबाजार) और वेस्टर्न सर्कल (अपर बाजार) के 989 दुकानदारों पर भी भारी बकाया है, जिन्हें तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम के अपर प्रशासक ने सभी सर्किलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस भेजा जाए और समय सीमा में कर भुगतान न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जाए। बिना ट्रेड लाइसेंस चल रहे प्रतिष्ठानों पर विशेष जांच अभियान का भी आदेश दिया गया है। साथ ही नए होल्डिंग और री-असेसमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम ने होल्डिंग टैक्स से 80.64 करोड़ रुपये की वसूली की थी। विशेष बात यह रही कि 31 मार्च 2025, यानी अंतिम दिन ही 91.45 लाख रुपये जमा हुए थे, जिससे वसूली में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
पिछले वर्ष की प्रमुख वसूली
कुल करदाता: 1,67,372
कुल वसूली: 80,64,37,113
ऑनलाइन भुगतान: 17,05,79,093
निगम व डोरंडा अंचल में जमा: 5,38,72,014
53 वार्डों से टैक्स कलेक्टरों द्वारा वसूली: 41,81,40,029
जल कर से आय: 12,02,91,970
ट्रेड लाइसेंस से वसूली: 2,16,38,840 (18,370 आवेदक)
No Comment! Be the first one.