पटना की 14 सीटों पर कड़ा मुकाबला, दानापुर में रीत लाल ने रामकृपाल को पीछे छोड़ा

NEWS SAGA DESK

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए बढ़त बना ली है। वहीं परिवर्तन की उम्मीद लगाए इंडिया ब्लॉक को शुरुआती झटका लगता दिख रहा है। राजधानी पटना स्थित एन कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच 14 विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है, जिनमें दानापुर, मनेर, पटना साहिब, कुम्हरार, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, फतुहा, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम शामिल हैं।

सबसे बड़ा उलटफेर दानापुर में देखा जा रहा है, जहां बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार रीत लाल यादव ने बढ़त हासिल कर ली है। मनेर से आरजेडी के भाई बिरेंद्र आगे हैं, जबकि पटना साहिब में बीजेपी के रत्नेश कुमार बढ़त बनाए हुए हैं।

फतुहा से आरजेडी के डॉ. रामानंद यादव, फुलवारी से जेडीयू के श्याम रजक, कुम्हरार से बीजेपी के संजय कुमार और मसौढ़ी से जेडीयू के अरुण मांझी आगे हैं। पालीगंज से सीपीआई-एमएल के शिव प्रकाश रंजन और बिक्रम से कांग्रेस के अनिल कुमार बढ़त में हैं।

बांकीपुर सीट भी चर्चा में है, जहां पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मैदान में हैं। इस बार पटना साहिब और कुम्हरार सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। दानापुर में मुकाबला बेहद रोचक हो गया है, क्योंकि आरजेडी ने बाहुबली नेता रीत लाल यादव को उतारा है, जिनके लिए लालू प्रसाद यादव ने जोरदार प्रचार किया था।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More