इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, चौथे टेस्ट में चोटिल होकर पैर की अंगुली फ्रैक्चर, 6 हफ्ते आराम की सलाह

News Saga Desk

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

इंजर्ड होकर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत

भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंजर्ड हो गए थे। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।

पंत दर्द में कराहते नजर आए। फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया। वे 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को चोट के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।

पंत को चोट के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।

रिटायर्ड हर्ट क्या होता है?

यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौट सकता है। पंत रिटायर्ड हर्ट हुए थे, ऐसे में अगर पंत फीट होते तो फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते थे लेकिन अब केवल 10 बल्लेबाज ही बैटिंग कर सकते हैं। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल आ सकते हैं।

क्या कहते हैं नियम?

ICC के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाजी रिप्लेसमेंट तभी मिलता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) लगी हो। यदि किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगे और वह उलझन, चक्कर या धुंधला दिखाई देने की शिकायत करे, तब उसे कन्कशन सब्स्टीट्यूट दिया जा सकता है। उस स्थिति में समान भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है। पंत को सिर में नहीं, पैर में चोट लगी है, इसलिए भारत को न तो उनका बैटिंग सब्स्टीट्यूट मिलेगा, न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट।

क्या जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं?

पंत फिट नहीं हुए है, तो ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है। वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन वह पूरे मैच (दूसरे पारी में भी) बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट में भी हुए थे चोटिल

पंत की यह चोट पहली बार नहीं है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट खा चुके हैं। उस चोट से उबरकर उन्होंने मैनचेस्टर में वापसी की थी।

पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल

इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और आकाशदीप चौथे टेस्ट से बाहर थे, जबकि नीतीश रेड्‌डी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में कट लग गई है। वे अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किए हैं। नीतीश रेड्‌डी को 20 जुलाई को जिम में अभ्यास करने के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लगी गई थी। आकाश दीप को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कमर में चोट लगी थी।


Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More