रांची एसएसपी ने विभिन्न इलाकों का किया औचक निरीक्षण, दो थाना प्रभारियों से मांगा स्पष्टीकरण

News Saga Desk

रांची | झारखंड की राजधानी रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन रविवार की देर रात राजधानी की विधि-व्यवस्था का निरीक्षण करने अचानक सड़कों पर निकले। एसएसपी के औचक निरीक्षण की खबर किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मी को नहीं थी। निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ओरमांझी और पिठोरिया के थाना प्रभारियों से एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है।

एसएसपी राकेश रंजन ने बिरसा चौक, मेन रोड, हरमू, बायपास रोड और अरगोड़ा चौक सहित शहर के कई अन्य महत्वपूर्ण इलाकों की विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद किया। कर्मियों से उन्होंने वाहनों की चेकिंग और पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

एसएसपी राकेश रंजन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा हो या उसे किसी भी प्रभावशाली समूह का संरक्षण क्यों न मिला हो, पुलिस को बिना किसी दबाव के उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को बिना किसी दबाव के कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में सुरक्षा और शांति बनी रहे। एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More