NEWS SAGA DESK
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद में मचे घमासान ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने देर रात एक भावुक और तीखा ट्वीट कर आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी और परिवार के भीतर अपमानित किया गया, गालियाँ दी गईं और चप्पल से मारने की कोशिश तक की गई।
एक्स पर रोहिणी ने लिखा:“कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक माँ को जलील किया गया। गंदी गालियाँ दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया। सिर्फ इसी वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी।”
उन्होंने आगे लिखा कि“कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप, बहनों को छोड़ आई। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी मत चलिए, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।”
तेजस्वी-संजय पर सीधे आरोप – “हार का जवाब वे दें”
ट्वीट से कुछ घंटों पहले रोहिणी पटना से दिल्ली रवाना हो गई थीं। एयरपोर्ट पर उन्होंने चुनावी हार के लिए खुलकर तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव को जिम्मेदार बताया।
उन्होंने कहा —“हार का कारण तेजस्वी और संजय से पूछिए। यही लोग चाणक्य बने हुए थे। अब मेरा कोई परिवार नहीं है।”
रोहिणी ने आरोप लगाया कि पार्टी में हार पर सवाल उठाने वालों को गाली दिलवाई जाती है, अपमान किया जाता है और धमकियां मिलती हैं।“जो लोग चाणक्य बनकर घूमते हैं, उन्हें जवाब देना होगा। पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई।”
राजद में दूसरी बड़ी टूट
रोहिणी से पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं। मई 2025 में लालू प्रसाद ने उन्हें ‘अनुशासनहीनता’ के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था।
अब रोहिणी के तीखे आरोपों ने लालू परिवार और राजद, दोनों के भीतर गहरी दरार को साफ-साफ उजागर कर दिया है।
No Comment! Be the first one.