NEWS SAGA DESK
रियाद। पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने घोषणा की है कि 2026 का फीफा विश्व कप उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा। 40 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा कि अब उनका सुनहरा सफर अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है।
सऊदी अरब में आयोजित एक फोरम में वीडियो लिंक के जरिए बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 2026 विश्व कप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा, तो उन्होंने जवाब दिया— “डिफिनिटली हां, तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि यह सही समय होगा।”
रोनाल्डो, जिन्होंने क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 950 से अधिक गोल दागे हैं, ने कहा कि वह “एक या दो साल में फुटबॉल से संन्यास लेने” की योजना बना रहे हैं। वर्तमान में वह सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र के लिए खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जब मैंने पहले कहा था कि मैं जल्द रिटायर होऊंगा, उसका मतलब था एक या दो साल के भीतर। मैं अभी खेल में हूं, लेकिन ज्यादा समय तक नहीं।”
पांच बार के बैलन डी’ऑर विजेता रोनाल्डो 2026 में अपना छठा विश्व कप खेलने उतरेंगे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा था, जब पुर्तगाल सेमीफाइनल तक पहुंचा था।
फिलहाल पुर्तगाल ने 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर वह अपनी जगह पक्की कर सकता है। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल-नास्र का रुख किया था। वहीं सऊदी अरब को 2034 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भी मिल चुका है।
No Comment! Be the first one.