रामगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड ने साथी की हत्या की, वेतन विवाद बना खून-खराबे की वजह

रामगढ़: रामगढ़ में बुधवार की रात एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में दो सुरक्षा गार्डों के बीच हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली वेतन विवाद को लेकर सिक्योरिटी गार्ड शंकर महतो ने अपने साथी सुनील सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना कॉलेज के पास स्थित अपार्टमेंट साइट पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के मुताबिक, दोनों गार्ड रात की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नशे में धुत शंकर महतो ने अपने साथी सुनील सिंह से पैसे और शिकायत को लेकर झगड़ा किया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर शंकर ने पास रखी कुल्हाड़ी से सुनील के सिर और कनपटी पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद भी शंकर महतो शांत रहा। वह साइकिल से सीधे रामगढ़ थाना पहुंचा और खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने कहा कि वह अपने साथ हुए अन्याय से परेशान था — “मुझसे ज्यादा काम लिया जाता था, पर पैसे कम दिए जाते थे। ऊपर से सुनील हमेशा मालिक से मेरी शिकायत करता था।”

रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More