झरिया में दिनदहाड़े चली गोली, घायल युवक की मौत; गैंगवार का एंगल सामने आया

NEWS SAGA DESK

धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर हुई गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी अचानक पहुंचे और बेहद नज़दीक से युवक के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर जुटाई गई। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, लॉ एंड ऑर्डर प्रभारी नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल, चप्पल और एक फायरिंग का खोखा बरामद कर जब्त किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसमें पूरी घटना कैद होने की बात कही जा रही है। एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की पहचान शुरुआती चरण में स्पष्ट नहीं थी, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि मृतक का नाम प्रेम यादव है, जो बिहार में हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घटना गैंगवार से जुड़ी नजर आ रही है। अधिकारीयों ने दावा किया कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान जल्द कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More