श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार, सूर्यकुमार यादव बोले – “वो फोन पर जवाब दे रहे हैं”

तीसरे वनडे में लगी थी पसली में चोट, कुछ घंटे ICU में रहे थे भर्ती

News Saga Desk

सिडनी। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। तीसरे वनडे के दौरान कैच लेते समय उन्हें पसली में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने पर कुछ घंटों के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने दी हेल्थ अपडेट

29 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की सेहत पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा —

“चिंता की कोई बात नहीं है, श्रेयस अब बेहतर हैं। वो फोन पर जवाब दे रहे हैं, जिसका मतलब है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अभी कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे।”

सूर्या ने बताया कि जब उन्होंने अय्यर की इंजरी की खबर सुनी थी, तो तुरंत उनसे संपर्क करने की कोशिश की।

“पहले दिन फोन नहीं लग पाया, बाद में फिजियो से बात हुई, तब पता चला कि वो ठीक हैं। अब मैंने खुद उनसे बात की है और वो सामान्य रूप से बातचीत कर रहे हैं,” सूर्या ने कहा।

कैच लेते समय लगी थी चोट

तीसरे वनडे में सिडनी के मैदान पर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान अय्यर को यह चोट लगी।
वे बैकवर्ड पॉइंट से दौड़ते हुए शानदार कैच तो पकड़ने में सफल रहे, लेकिन उसी दौरान उनकी बाईं पसली में गंभीर चोट लग गई। दर्द के बावजूद उन्होंने मैदान से बाहर लौटकर ड्रेसिंग रूम का रुख किया। बाद में स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि पसली में फ्रैक्चर और अंदरूनी ब्लीडिंग हुई है।

टीम इंडिया की नज़र अय्यर की रिकवरी पर

टीम प्रबंधन ने बताया कि अय्यर अभी पूरी तरह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नज़र रख रही है। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, हालांकि टी20 सीरीज से फिलहाल बाहर रहेंगे।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More