News Saga Desk
रांची : रांची के DSPMU विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आदिवासी छात्र संघ ने प्रति सेमेस्टर ली जाने वाली फीस के विरोध में अपना आंदोलन एक बार फिर तेज कर दिया। छात्रों का कहना है कि करीब एक महीने पहले कॉमर्स विभाग की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को फीस संबंधी समस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र कैंपस के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान हालात तब बिगड़ गए जब छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और छात्र अपनी मांगों पर तुरंत निर्णय लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
No Comment! Be the first one.