News Saga Desk
पूर्वी सिंहभूम | एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में ऑन्सेंबल वलहल्ला के 26वें संस्करण का समापन सोमवार रात बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के ऊर्जावान लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ। तीन दिनों तक चले इस भव्य फेस्टिवल का अंतिम दिन संगीत, उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा।
सुनिधि चौहान ने मंच पर आते ही अपने हिट गीत ‘धूम मचा ले’ से दर्शकों में जोश भर दिया। इसके बाद उन्होंने क्रेजी किया रे, हल्का हल्का सुरूर, सजना जी वारी वारी, अल्लाह दुहाई है और सात समुंदर पार जैसे सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। उनकी दमदार आवाज़ और लाजवाब स्टेज परफॉर्मेंस ने दर्शकों को देर रात तक थिरकने पर मजबूर कर दिया।
करीब 10,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद आयोजन की सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाएँ काबिल-ए-तारीफ रहीं। भीड़ प्रबंधन, प्रवेश व्यवस्था और मंच संचालन इतने सुचारु रहे कि लोग निश्चिंत होकर कार्यक्रम का आनंद ले सके। दर्शकों में एक्सएलआरआई के छात्रों के साथ कई प्रतिष्ठित बी-स्कूलों के प्रतिभागी और शहर के नागरिक शामिल थे।
कॉन्सर्ट के दौरान कई अवसरों पर सुनिधि ने दर्शकों को साथ गुनगुनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे पूरा ग्राउंड तालियों और उत्साह से गूंज उठा।
तीन दिवसीय वलहल्ला फेस्ट में देशभर से आए छात्रों ने लगभग 60 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, संगीत, नृत्य और प्रबंधन से जुड़े मुकाबले शामिल थे।
No Comment! Be the first one.