NEWS SAGA DESK
पटना : लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद के बीच अब तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के पूरी तरह समर्थन में सामने आए हैं। रोहिणी द्वारा राजनीति और परिवार से दूरी बनाने के बाद तेज प्रताप ने कड़े शब्दों में बयान देते हुए कहा कि उनकी बहन का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रोहिणी जो बात कह रही हैं, बिल्कुल सही कह रही हैं- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि रोहिणी उनकी बहन हैं और उनकी हर बात सच है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि रोहिणी ने लालू प्रसाद को अपनी किडनी दान कर जो त्याग किया, वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा।“एक बेटी, एक बहन, एक मां होने के नाते उनका यह बलिदान पूजनीय है।”तेज प्रताप का यह बयान इस विवाद को और गंभीर मोड़ दे रहा है।
No Comment! Be the first one.