NEWS SAGA DESK
रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत कर दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। सत्र के मद्देनज़र 19 नवंबर से सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में जमा कर सकेंगे। कुल पांच कार्यदिवस वाले इस सत्र में चार दिनों तक प्रश्नकाल होगा, जबकि 8 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025–26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव रखा जाएगा और घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी। 6 और 7 दिसंबर को सप्ताहांत अवकाश रहेगा। 9 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक पारित करने की प्रक्रिया पूर्ण होगी। 10 और 11 दिसंबर को राजकीय विधेयकों समेत अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे। अंतिम दिन गैर-सरकारी संकल्पों पर विचार किया जाएगा।
No Comment! Be the first one.