पलामू में अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन हाइवा कोयला जब्त

NEWS SAGA DESK

पलामू। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध रूप से जमा किए गए तीन हाइवा कोयले को जब्त किया है। यह कार्रवाई 10 नवंबर को अंचल अधिकारी पिपरा और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चपरबार गांव के पास की।

सूचना मिली थी कि चपरबार ग्राम के समीप सरकारी भूमि पर बड़ी मात्रा में कोयला अवैध रूप से रखा गया है। इस पर थाना प्रभारी विमल कुमार और अंचल अधिकारी की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की। मौके से लगभग तीन हाइवा कोयला बरामद किया गया, जिसे कब्जे में लेकर थाना लाया गया।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि कोयला कहां से लाया गया और इसमें किन लोगों की संलिप्तता है।

अंचल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More