NEWS SAGA DESK
रांची: दिल्ली में हुए आतंकी हमले और झारखंड स्थापना दिवस को देखते हुए राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार रात रांची के दो आईपीएस अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे और शहरभर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान की कमान संभाली। सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने देर रात तक चलाए इस अभियान में कई संवेदनशील इलाकों में जांच की और ड्रंक ड्राइविंग पर भी कार्रवाई की गई।
50 से अधिक जगहों पर हुई सघन जांच
रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों पर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान बुधवार की शाम से शुरू होकर देर रात तक चला। दिल्ली धमाके के बाद झारखंड पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और सुरक्षा बलों को हर संभावित खतरे के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थापना दिवस को लेकर भी बढ़ाई गई चौकसी
स्थापना दिवस समारोह के मद्देनज़र रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया और मुरी स्टेशन समेत सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं।
सड़क पर उतरे आईपीएस, बढ़ी चौकसी
दोनों आईपीएस अफसरों के सड़क पर उतरने से निचले स्तर के पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए। शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में वाहनों की गहन जांच की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की जांच की गई।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
No Comment! Be the first one.