वाराणसी फिल्म का टाइटल और महेश बाबू का जबरदस्त फर्स्ट लुक लॉन्च, फैंस में उत्साह चरम पर

NEWS SAGA DESK

हैदराबाद। रामोजी फिल्म सिटी में शनिवार को ग्लोब ट्रॉटर इवेंट के दौरान एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म वाराणसी का भव्य लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के टाइटल के साथ सुपरस्टार महेश बाबू का दमदार फर्स्ट लुक जारी किया गया, जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों की संख्या में जुटे दर्शकों के बीच हुआ यह अनावरण कार्यक्रम बेहद भव्य रहा।

राजामौली ने मंच पर जोरदार तालियों के बीच महेश बाबू का पहला लुक लॉन्च किया। फर्स्ट लुक वीडियो टाइम ट्रैवल की झलक देता है, जो पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। इसमें 512 ईस्वी की वाराणसी से लेकर 7200 ईसा पूर्व तक की समय-रेखाओं को दिखाया गया है। क्लिप में गुफाओं, युद्धों, यज्ञों, भगवान हनुमान द्वारा लंका दहन और प्रभु राम के दृश्य शामिल हैं।

कहानी 512 ईस्वी की वाराणसी से शुरू होकर 2027 ईस्वी तक पहुंचती है, जब एस्टेरॉयड ‘शाम्भवी’ पृथ्वी पर गिरता है। कथा अंटार्कटिका, अफ्रीका और त्रेतायुग (7200 ईसा पूर्व) तक का सफर तय करती है और अंत में महेश बाबू के किरदार ‘रूद्र’ के परिचय पर खत्म होती है।

वीएफएक्स से भरपूर वीडियो के अंतिम सीन में महेश बाबू नंदी पर सवार, हाथ में त्रिशूल लिए अत्यंत शक्तिशाली रूप में नजर आते हैं। पीछे काशी के प्राचीन मंदिरों की झलक उनके किरदार को और भी प्रभावशाली बनाती है। मेकर्स ने बताया कि महेश बाबू फिल्म में ‘रूद्र’ की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अभिनेता ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया।

इवेंट में एसएस राजामौली ने फिल्म का टाइटल वाराणसी और उसकी रिलीज डेट की घोषणा की। फिल्म 2027 की गर्मियों में रिलीज होगी। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस मुख्य नायिका मंदाकिनी की भूमिका में हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे।

लॉन्च इवेंट में एसएस राजामौली, एमएम कीरवानी, भूषण कुमार, नम्रता शिरोडकर, सितारा, पृथ्वीराज सुकुमारन, सुप्रिया मेनन और लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। एमएम कीरवानी ने पुष्टि की कि वाराणसी 2027 की गर्मियों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More