News Saga Desk
पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव स्थित डीटीएस टोला के पास मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पोल संख्या 285/25 के पास मिला यह शव शुरुआती जांच में ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत की ओर इशारा करता है।
मृतक की पहचान सुआ गांव के गोदाम चौक निवासी 22 वर्षीय रंजीत विश्वकर्मा, पिता रामप्रीत विश्वकर्मा के रूप में की गई है। वह शाम को घर से निकला था, लेकिन रात में उसकी लाश ट्रैक पर मिली।
हालांकि परिजनों ने रंजीत की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से घटना को ट्रेन हादसा दिखाने की कोशिश की है।
सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर एमएमसीएच भेज दिया। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस की आशंका है कि युवक मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन की चपेट में आ सकता है। मृतक रंजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कुछ समय से गांव में ही रह रहा था। घटना से परिवार में गहरा शोक है।
No Comment! Be the first one.