News Saga Desk
रांची। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही श्रद्धा और उत्साह के माहौल में संपन्न हो गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालुओं ने सूर्य देव और छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
छठ घाटों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सिर पर पूजा सामग्री से सजी टोकरी लिए व्रती महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हुई घाटों की ओर बढ़ीं। कई स्थानों पर स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने सुरक्षा एवं स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए थे।
शनिवार को नहाय-खाय, रविवार को खरना, सोमवार को संध्या अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन हुआ। इस दौरान पूरे राज्य में शांति, सौहार्द और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में एकता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
No Comment! Be the first one.