मुख्यमंत्री से मिला रांची के पत्रकारों का शिष्टमंडल
रांची, 25 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी रांची के पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही उनके दोबारा चुने जाने पर बधाई देने के साथ अगली सरकार के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान एक संक्षिप्त और अनौपचारिक चर्चा में उनसे पत्रकारों के द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी आमंत्रित किया गया। इस पर सोरेन ने सहमति भी दी। वहां पर बधाई देने वालों की भारी भीड़ होने तथा कई प्रशासनिक बैठकों के बावजूद पत्रकारों की समस्याओं के मुद्दे पर चर्चा की। अपनी व्यस्तताओं के बीच भी सोरेन ने पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर पूरा ध्यान देकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। सोरेन से मिलने वाले पत्रकारों में जावेद अंसारी, सुरेंद्र सिंह, अमरकांत के अलावा पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह शिव कुमार अग्रवाल, रतन लाल, जगदीश सिंह अमृत, नित्यानंद शुक्ला, शकील अख्तर, मनीष सिंह, विवेक सिंह, रमाकांत दुबे, सुनील चौधरी और रजत कुमार गुप्ता शामिल थे।
खूंटी में बाल मजदूरी, बाल विवाह और तस्करी के खिलाफ चाइल्ड चैंपियन समागम आयोजित
खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला बाल संरक्षण इकाई खूंटी एवं बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय के विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में चाइल्ड चैंपियन समागम का आयोजन किया गया।
तोरपा में झामुमो ने निकाला विशाल विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा
खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। तोरपा विधानसभा सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सुदीप गुड़िया की जित पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम को तोरपा में विशाल विजय जुलुस सह आशीर्वाद यात्रा निकाली। विजय जुलूस के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल-नगाडों की धुन पर नाचते-गाते शामिल हुए। मौके पर जमकर अतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। कई घंटों तक पूरा वातावरण पटाखों की आवाज और जय झारखंड, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन ज़िंदाबाद और जुबैर अहमद जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा। सबसे पहले विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने एनएचपीसी परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां उपस्थित महिलाओं ने नवनिर्वाचित विधायक और जिलाध्यक्ष का पारम्परिक ढंग से हाथ धोकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात दोनों एक खुली जीप पर सवार हुए तथा यात्रा शुरू हुई। जुलुस के आगे युवाओं की टोली आतिशबाजी कर रही थी। जुलुस हिल चौक से शुरू होकर मेन रोड, कर्रा मोड़, खसुआ टोली, पेट्रोल पम्प तक गया। वहां से सभी नाचते-गाते वापस लौट गये। मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है, उन उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। एक नेता नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा करूंगा। लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहूंगाा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए मेरा दरवाजा हमेश खुला है। झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने झामुमो को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये जा रहे कार्यों पर मुहर लगा दी है। दूसरी बार अबुआ राज में अबुआ सरकार बनने जा रही है। अब राज्य का विकास और तेजी से होगा।
रांची नगर निगम वाटर टैक्स कलेक्शन के लिए चलायेगा विशेष अभियान
रांची, 25 नवम्बर (हि. स.)। रांची नगर निगम ने शहरी क्षेत्रों में वाटर टैक्स कलेक्शन के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस संबंध में सोमवार को निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में वाटर टैक्स कलेक्शन के कामों में गति लाने के उद्देश्य से चयनित एजेंसी पब्लिकेशन और स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा जलापूर्ति शाखा के कर्मियों के साथ एक बैठक की गयी। इसमें उप प्रशासक ने कई जरूरी निर्देश भी दिए। डोर टू डोर हर घर में टैक्स कलेक्टर जाएंगे और इससे संबंधित बिल उपभोक्ताओं को देंगे। राजस्व वसूली के कार्य में गति लाते हुए शीघ्र दिए गए टारगेट को पूरा किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब हो चुका है या बदल दिया गया है, उन्हें जल्द ही एक औसत बिल दिया जाएगा। अवैध रूप से वाटर कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जाएगा और कनेक्शन को रेगुलराइज किया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में जलापूर्ति शाखा के इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य भी उपस्थित थे
उपायुक्त ने किया कोषांगों का गठन, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर
रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर, उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने कोषांगों का गठन कर पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। इस बैठक में जिला के तमाम आला अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। 28 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से आयोजन के लिए समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में आवश्यक बैठक हुई।
धनबाद में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने आए आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
धनबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने बटालियन के साथ सिक्किम से धनबाद आए आईटीबीपी के जवान ने बलियापुर स्थित बीबीएम कॉलेज परिसर में बने कैम्प में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मृत जवान की पहचान रुद्रप्रयाग उत्तराखंड निवासी संदीप कुमार सिंह (29) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बीबीएम कॉलेज परिसर में बना अस्थायी कैंप गोली चलने से गूंज उठा। गोली की आवाज केंप में स्थित संदीप कुमार सिंह के कमरे से आई थी। बताया जाता है कि उस वक्त संदीप कमरे में अकेला था। गोली की आवाज पर वहां रह रहे बटालियन के अन्य जवान कमरे में पहुंचे, तो वहां संदीप को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। साथी जवानों ने तत्काल उसे लेकर बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया। एसएनएमएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की पुष्टि करते हुए धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में धनबाद आए आईटीबीपी के जवान संदीप कुमार सिंह ने खुद को अपने सर्विस राइफल से गोली मार ली है, जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बौखनाग जात्रा: प्रीतम भरत्वाण के गीतों पर थिरके श्रद्धालु, देवभूमि की अदृश्य शक्ति के कायल हुए अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ
उत्तरकाशी, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध देवता बौखनागराजा की तीसरी जात्रा ने इस बार कुछ ऐसा जादू बिखेरा कि श्रद्धालु और मेहमान सब हैरान रह गए। हर तीसरे साल मनाए जाने वाले इस मेले की पूर्व संध्या पर लोक गायक प्रीतम भरत्वाण ने अपनी अद्भुत गायकी से वातावरण में एक अनोखा समा बांध दिया।बौखनागराजा को समर्पित इस मेले की रात कुछ खास ही थी। प्रीतम भरत्वाण के गीत “सरुली मेरु मन लगगि”, “सुबधा नालू पाणी गैचि”, और “गजिमाला” ने पूरे इलाके को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही उन्होंने “मोरी रख्या खोली” गाया, एक अजीब सा उत्साह फैल गया। पूरा मेला गूंज उठा और लोग अपनी जगह से खड़े होकर थिरकने लगे, मानो समय ठहर गया हो। उनके गीतों में ऐसी ऊर्जा थी, जो न केवल भक्तों के दिलों को छू रही थी, बल्कि वातावरण को भी जैसे नशे में डूबो रही थी, लेकिन इस सांस्कृतिक संध्या में एक और चमत्कारी मोड़ तब आया जब विदेशी मेहमान अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आरनोल्ड डिक्स ने अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी रहस्यमय बना दिया। सिलक्यारा टनल की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं टनल के अंदर था तो मुझे ऐसा लगा जैसे यहां कोई अदृश्य शक्ति मौजूद हो। वह अहसास शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उनकी बातों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को चौंका दिया और हर किसी के मन में सवाल उठने लगे- आखिर वह अदृश्य शक्ति क्या थी?कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल, पूर्व न्यायधीश जयदेव शाह, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत समेत कई और सम्मानित लोग भी मौजूद थे। ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने बौखनाग मेला को राजकीय मेला घोषित किए जाने की बात करते हुए कहा कि इससे मेले की महिमा और बढ़ गई है। पद्मश्री सम्मानित प्रीतम भरत्वाण ने कहा कि मैंने जिंदगी में कई मंचों पर गीत गाए, लेकिन बौखनाग के लिए जो भाव मेरे दिल में हैं, वह शब्दों से बाहर हैं। क्या यह भावनाएं वास्तव में बौखनाग के अदृश्य प्रभाव का परिणाम थीं? यह सवाल हर किसी के मन में था, और शायद यही सवाल बौखनाग मेला की असली कसक भी हो। इस प्रकार बौखनाग मेला की पूर्वसंध्या ने न केवल श्रद्धालुओं के दिलों को छुआ, बल्कि इसे लेकर कई सवालों और रहस्यों को भी जन्म दिया। क्या बौखनाग में कोई अदृश्य शक्ति है? यह रहस्य अभी भी कायम है।
किसान-मजदूरों की आवाज, संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया धरना, सरकार को चेताया
गोपेश्वर, 26 नवम्बर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने मंगलवार को अखिल भारतीय चेतावनी रैली के तहत चमोली जिले में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों और मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों का कहना है कि 26 नवम्बर 2020 को देशभर में मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था, जो अब चार साल पूरे होने को हैं। मोर्चा ने सरकार से किसानों से हुए समझौतों को लागू करने और मजदूर विरोधी नीतियों को बदलने की मांग की गई है।धरने में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष बस्ती लाल, सीटू के अध्यक्ष मदन मिश्रा और अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। उनके द्वारा उठाई गई मुख्य मांगों में श्रम कोड्स को रद्द करना, न्यूनतम वेतन बढ़ाना, सभी फसलों के लिए कानूनी समर्थन मूल्य की गारंटी देना, स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी घोषित करना, किसानों के लिए पेंशन योजना लागू करना, बिजली बिल में राहत और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाना शामिल था।इसके अलावा जंगली जानवरों से किसानों और उनके फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने और गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि वापस लेने की भी मांग की गई। धरने में बस्ती लाल, मदन मिश्रा, ज्ञानेंद्र खंतवाल, मनमोहन रौतेला, रमेशचंद्र, प्रकाश चैहान, दीपक कुमार, गीता बिष्ट सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
भोपाल से रीवा के बीच “फ्लाई बिग” फ्लाइट सेवा टिकट काउंटर का उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया उद्घाटन
प्रथम यात्रियों को सौपें बोर्डिंग पास भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा क्षेत्र के नागरिकों के लिए समय की बचत के साथ-साथ सुविधाजनक यात्रा का माध्यम बनेगी। उप मुख्यमंत्री ने यह बात मंगलवार काे भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर “फ्लाई बिग” कंपनी के टिकट काउंटर का उद्घाटन करते हुए कही। इस दाैरान उन्होंने भोपाल से रीवा एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट सेवा की शुरुआत करते हुए यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपे गए। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भोपाल के निदेशक रामजी अवस्थी, “फ्लाई बिग” कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनते हुए यात्रियों ने अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र को प्रगति और विकास से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है। विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि यह हवाई सेवा रीवा को राज्य और देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी। इससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही यह क्षेत्र के सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देश और विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाने में भी सहायक होगी। रीवा और भोपाल के बीच “फ्लाई बिग” कंपनी की उड़ान सेवा सप्ताह में 4 दिन रहेगी उपलब्ध रीवा और भोपाल के बीच”फ्लाई बिग” कंपनी की उड़ान सेवा सप्ताह में 4 दिन उपलब्ध रहेगी। भोपाल से रीवा की उड़ान (फ्लाइट नंबर S9-514) मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी और रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। रीवा से भोपाल की उड़ान (फ्लाइट नंबर S9-515) सोमवार, मंगलवार, बुधवार, और गुरुवार को संचालित होगी। रीवा एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल एयरपोर्ट पर 3:45 बजे पहुंचेगी।
तापस रॉय का टीएमसी से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह निर्णय राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, विशेषकर आगामी चुनावों को देखते हुए। पार्टी ने अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके इस कदम से राज्य में विपक्षी दलों को नया मोर्चा मिल सकता है। इस घटनाक्रम से टीएमसी की आगामी चुनावी रणनीति पर भी प्रभाव पड़ सकता है।